रिपोर्ट-संजय पाण्डेय
सिद्धार्थनगर । जिले में रविवार की देर रात अनियंत्रित बोलेरो सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे और सभी बारात से वापस आ रहे थे । हादसे में घायल चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिसमें एक की हालत खबर लिखे जाने तक चिंताजनक बनी हुई है। घटना सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया कोतवाली क्षेत्र के मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर एनएच 28 की है।

घटना को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख ज़ाहिर किया है। वही शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने भी दुख का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री से पीड़ित परिजनों को हर मुमकिन आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही है।जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर nh28 पर हादसे का शिकार इस बोलोरो गाड़ी को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह हादसा कितना भयानक था। यह दर्दनाक हादसा रविवार देर रात उस वक्त हुआ जब शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव के लोग बस्ती के पास बारातम गए थे और देर रात बारात से अपने घर वापस आरहे थे। यह लोग जोगिया थाना क्षेत्र के nh28 के कालानमक रेस्टॉरेंट के पास पहुंचे तो उनकी तेज रफ्तार बोलेरो वहां पहले से सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में बोलेरो में सवार 11 लोगों में से 7 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के पीछे हिस्से में फंसी बोलेरो को किसी तरह से निकाला और घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा जहां घायलों में एक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया हादसे में घायलों की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही महला गांव में मातम छा गया और पीड़ित परिवार जिला चिकित्सालय पहुंच गया। इस घटना के बारे में बांसी के सी ओ ने बताया कि घटना में अब तक 7 लोगों की मौत की सूचना है जबकि चार अन्य घायलों में एक की हालत चिंताजनक है उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है ।



More Stories
द्वाबा महोत्सव के लिए शासन ने जारी किए 20 लाख रुपए
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद