Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कौतूहल का विषय बना घर मे निकला हुवा सांप

Spread the love


धार्मिक आस्था के चलते कुछ ग्रामीण कर रहे है पूजा पाठ

रिपोर्ट-श्याम सुन्दर विश्वकर्मा

कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में एक व्यक्ति के झोपड़ी में निकला हुवा गेहूवन सर्प कौतूहल का विषय बना हुवा है। धार्मिक आस्था के चलते कुछ लोग उसकी पूजा पाठ भी कर रहे है।
स्थानीय गावँ निवासी शम्भू पाण्डेय जो बचपन से ही धार्मिक आस्था में लीन और भजन कीर्तन गायक भगवान शंकर के पुजारी अपने घर से कुछ ही दूरी पर घास फूस की एक झोपड़ी बनाकर उसी में रहते है। तथा अपने और कुछ अन्य भक्तजनों से साथ धार्मिक आस्था में लीन होकर उसी में कीर्तन भजन गाते रहते है। बने हुवे झोपड़ी में बिगत 13दिनों से एक विषैला गेहूवन सर्प दिखाई दे रहा है। जिसको पास से भी देखने पर भी चुपचाप एक ही जगह पर पड़ा हुवा रहता है। पूरे घर मे इधर उधर घूमते हुवे उसी में रह रहा है। भगवान शिव के पुजारी श्री पाण्डेय जी भी अपने उसी कुटिया में रहते हुवे अपने धुन में मग्न है पर वो विषैला सर्प किसी को भी कोई नुकसान नही पहुँचा रहा है। दीपावली और छठ पर्व करीब होने के कारण कुछ लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़ते हुवे उसकी पूजा पाठ भी कर रहे है। एक विषैले सर्प के इस प्रकार के रवैया से हर कोई आश्चर्यचकित है और ये पूरे गांव में एक चर्चा का विषय बना हुवा है। गृह स्वामी न तो उसे मार रहे है और ना ही उसे किसी को मारने दे रहे है। कुछ जागरूक लोगो ने सुरक्षा की दृष्टि से उस सांप को पकड़ने के लिए सपेरा को भी बुलाया पर गृह स्वामी के परिजनों ने उसे पकड़ने ही नही दिया। ग्रामीणों के अनुसार एक सर्प उस झोपड़ी के पीछे स्थित खंडहर में कभी कभार देखा जाता था। पर इस तरह से झोपड़ी में आकर एक सर्प रहना ही कौतूहल का विषय बना हुवा है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon