संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कल देय सायं खलीलाबाद शहर में पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान शहर के व्यापारियों से संवाद कर उनसे समस्याएं पूंछी गई व निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। शहर क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद को निर्देशित किया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद विजय नारायण प्रसाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
डीएम व एसपी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ शहर कल देय सायं खलीलाबाद में किया गया पैदल गश्त व व्यापारियों से की गई वार्ता, संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

More Stories
आगामी त्यौहार नवरात्रि व दशहरा के दृष्टिगत थाना धनघटा पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च
विधान परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायक मेहदावल व विधायक धनघटा द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया@2047 एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर किया गया भव्य उद्घाटन/शुभारंभ।
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।