Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कम्पोजिट विद्यालय के जमीन पर दीवाल खड़ी कर दबंग ने किया कब्जा

Spread the love

संतकबीरनगर।उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय के जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर दीवार खड़ी कर दी निर्माण कार्य पहले से रुकवाने को किसी भी अफसर ने जहमत नहीं उठाई हर किसी ने बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा । 

    विकासखंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत बभनी में उच्च प्राथमिक विद्यालय की भूमि गाटा संख्या 404 है ग्राम प्रधान बभनी राधेश्याम मौर्या ने आरोप लगाया कि मुझे 3 माह पहले सूचना मिला था की विद्यालय की जमीन पर एक व्यक्ति कब्जा कर रहा है जिसकी शिकायत मैंने जिलाधिकारी को किया था उसके बाद लेखपाल द्वारा पैमाइश की गई उस पैमाइश में बताया गया कि विद्यालय की जमीन पर कोई भी बढ़कर निर्माण नहीं कर सकता है। बल्कि विद्यालय की जमीन के दूसरी तरफ निर्माण कार्य हो सकता है लेकिन इसके बावजूद भी 8 फीट विद्यालय के अंदर अवैध रूप से कब्जा कर दीवार खड़ा कर दिया गया। जब मैंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पूछा तो उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है इस बात पर ग्राम प्रधान ने बताया कि जिस विद्यालय में इतने वर्षों से प्रधानाध्यापक पढ़ा रहे हैं। उस विद्यालय के अंदर कोई अवैध निर्माण कर ले तो क्या प्रधानाध्यापक को जानकारी नहीं होगी जब लेखपाल से संपर्क करने की कोशिश की तो लेखपाल का मोबाइल बंद मिला। इस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि अवैध निर्माण कार्य लेखपाल व प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से ही हुआ है।यदि यह लोग समय रहते ही एक्शन ले लेते तो दीवार खड़ी नहीं होती जब हम ने विरोध किया तो आज की डेट में एस डी आई को पत्र लिख रहे हैं। जबकि सरकारी जमीन पर यदि कोई अवैध रूप से कब्जा कर रहा है तो यदि आपने फोन कर लेखपाल कानूनगो तहसीलदार तक किसी से भी शिकायत की तो यह सब एक ही बात करते हैं की लिखित शिकायत कीजिए तो दिखाते हैं और यदि कोई प्रधान या सामान्य व्यक्ति लिखित रूप से अवैध कब्जे की शिकायत करता है तो उस प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ जांच होती रहती है बल्कि सरकार की मुहिम है कि विद्यालय की जमीन पर यदि किसी का अवैध कब्जा है तो उस जमीन को भी कब्जा मुक्त कराया जाएगा जिन विद्यालय की जमीन पर किसी भी तरह का कब्जा है उसे मुक्त कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है लेकिन यहां के खंड शिक्षा अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।उच्च प्राथमिक कम्पोजिट  विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को जमीन की पैमाइश हुई थी। उसी आधार पर लोग निर्माण कार्य कर रहे थे लेकिन राजेश वर्मा उर्फ पिंटू वर्मा ने विद्यालय की जमीन में घुस कर अवैध रूप से कब्जा कर लिए ।जिस पर दीवाल चला रहे हैं तत्पश्चात मैंने डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस आई और अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया। मैंने उच्च अधिकारियों को भी पहले से अवगत कराया था। अब यह लोग छत लगाने की फिराक में है इधर दो दिन की छुट्टी है इस बात का फायदा ये लोग उठाना चाहते हैं।     अब सवाल यह है कि विद्यालय की जमीन पर नीव से लेकर दीवार तक खड़ी हो गई छत लगने की तैयारी हो गई लेकिन अब तक विद्यालय प्रशासन क्या कर रहा था आखिर दीवाल एक दिन में तो खड़ी नहीं होगी जिस हिसाब से दीवाल जोड़ा गया है उससे अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि कम से कम दस दिन तो लगा ही होगा दीवाल खड़ा करने में देखते हैं। अधिकारियों का क्या एक्शन होगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon