मातृदिवस पर विशेष …
एक मां से पूछो बच्चों के सृजन की कहानी
संवाददाता- डॉ संजय तिवारी
✍️एक माँ से पूछो,
बच्चों के सृजन की कहानी |
कितने दर्द, कितने अरमा
कितने शौक, कितनी खुशियाँ |
कुर्बान कर देती हैं,
सिर्फ अपने बच्चों के उज्जवल सृजन के लिए।
किंतने महान होते हैं,
यह नव सृजित युवा कर्णधार “
जिसपर आश्रित है ,
आने वाला पूर्ण राष्ट्र, नया समाज
मेरा हर उस माँ को
नमन वंदन।
जिसने कुर्बान कर दिया
अपना अमुल्य जीवन ।स्वरचित
प्रियंका रस्तोगी-बाराबंकी
More Stories
आत्मीयता
वीर शिरोमणि महा राणा प्रताप जयंती पर विशेष
बेबस नारी