कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश कर 40 किग्रा गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्कर उड़ीसा से कार से गांजे की खेप बिहार के रास्ते गोरखपुर ले जा रहे थे। वहां से नेपाल भेजा जाना था। कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल ने बरामद गांजे की कीमत आठ लाख रुपये बताई है। कुशीनगर एसपी ने पत्रकारों को बताया कि प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय नेबुआ नौरंगिया सुबह पिपरा बाजार के निरंकारी तिराहा के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी खड्डा की तरफ से पडरौना जा रहे बिहार के नंबर की स्कार्पियो को रोककर तलाशी ली तो वाहन के चारों फाटक, स्टेपनी के टायर में छिपा कर रखा गया 60 पैकेट गांजा मिला। गांजे बरामत का वजन लगभग 40.7 किग्रा था। टीम ने स्कार्पियो सवार दो तस्करों की निशानदेही पर आगे चल रही एक अन्य कार को ओवरटेक कर कब्जे में ले लिया। जिसमें दो लोग सवार थे। दोनों निगरानी के लिए आगे चल रहे थे। चारों की पहचान हरेश राम निवासी वंशी टोला थाना धनहा जिला पश्चिमी चंपारण, अंगद यादव व राजन उर्फ राजल यादव निवासी रूपहीटाड़ बाजार थाना भितहां जिला पश्चिमी चंपारण तथा सत्येंद्र कुमार निवासी मुसहरी भगवान पांडेय टोला धनहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई।
गाजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, चार गाजा तस्कर गिरफ्तार



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा