सूख रहे है खेत किसान लाचार
रिपोर्ट-अजीत कुमार मिश्र
संतकबीरनगर ।जनपद में सहकारी समितियों व इफको केंद्र को डीएपी खाद ना होने से किसान परेशान हैं किसानों के लिए बिना खाद की खेती बिना जल के हरे भरे फसल सूख जाने की समान है । आपको बताते चलें इस समय शरद ऋतु चल रहा है जिसमें मुख्यतः इस ऋतु में गेहूं, आलू, मटर, सरसों की मुख्य प्रजातियों का किसानों द्वारा बुवाई किया जाता है। किसान बुवाई के लिए कृषि केंद्र के सहकारी समितियों व इफको केंद्र पर बार बार चक्कर लगा रहे हैं किसान खाद की उपलब्धता न होने से चिंतित है । किसानों का कहना है कि समय पर खाद न मिलने से बीज रहते हुए फसल की बुवाई नहीं हो पा रही है। पूर्व में बरसात हुआ था जिससे खेतों में उचित नमी बनी हुई थी बुवाई संभव थी परंतु समय से खाद न मिलने के कारण खेत सूख गए हैं, पुनः फटकनी करनी पड़ेगी यह सीधे किसानों की आमदनी पर असर होगा । सहकारी समिति ,इफको केंद्रों पर किसानों को डीएपी खाद दी जाने की व्यवस्था है जो पूरे जनपद में उपलब्धता न होने के कारण किसान परेशान है सहकारी समिति रमवापुर के सचिव रितेश श्रीवास्तव से फोन पर वार्ता हुआ तब मामला संज्ञान में आया कि समस्त विभागीय कर्मचारी हड़ताल पर हैं जब तक इन लोगो की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा कब तक संबंधित सरकारी कर्मचारी डीएपी खाद की उपलब्धता कब होगी इसके बारे में जानकारी देने में असमर्थ जाहिर किए है।
जिला प्रशासन प्रबंध तंत्र को अन्नदानदाताओं की समस्याओं का निराकरण करने की अति आवश्यकता है जिससे किसान इस खाद रूपी संकट से उबर सकें ।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं