Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फित्र का त्योहार,लोगों ने अमन चैन की दुआ माँगी

Spread the love

संतकबीरनगर।विकास खण्ड सेमरियावां के अंतर्गत ग्राम सभा पिड़वा ईद की नमाज अदा की गई।देश भर में आज ईद उल फित्र की धूम है।एक महीने की इबादत के बाद आई ईद पर सुबह से ही रौनक दिख रही है।अलग अलग मस्जिदों में लोगों ने नवाज अदा की है।खुशी की बात यह है कि विकास खण्ड सेमरियावां के पिड़वा गाँव मे पहली बार ईद उल फित्र की नमाज अदा की गई।खुशी के मौहाल को कोई बिगाड़ने की कोशिश न करे।इसकी भी तैयारी की गई।कारी अकबर अली की अगुआई में गाँव के हाफिज असगर अली,हाफिज शहाबुद्दीन, शमशुल हक ,मुस्तकीम ने आपसी  राय मशवरा करके के आजादी के बाद पहली बार पिड़वा गांव में मदरसा अरबिया स्कूल में ईद उल फित्र पर पहली बार नवाज अदा की गई।उसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।प्रधान राजकुमार ने भी आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए लोगों से अपील की तथा सभी नमाजियों को बधाई दी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon