संत कबीर नगर । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार,* पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक* के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार* के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाये जा रहे *’साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल)* के अंतर्गत आज दिनांक 01.05.2022 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 03 मामले आये, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया । आज दिनांक 01.05.2022 को लंबे समय से पति पत्नी और ससुराली जन में चले आ रहे विवाद 1- प्रथम पक्ष श्रीमती खुशबु चौहान पुत्री रामबचन निवासी जंगल थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर व द्वितीय पक्ष अमरनाथ पुत्र मुनीराम निवासी सोठियरा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर, 2- श्रीमती सायरा खातून पुत्री इमियाज निवासी थवईपार थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष कुरबान अली पुत्र मो0 रऊफ निवासी दरुआ थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर, 3- श्रीमती गुड़िया पत्नी सुरेन्द्र यादव निवासी बालूशासन थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष सुरेन्द्र यादव पुत्र बृजलाल यादव निवासी बालूशासन थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । उक्त तीनों परिवारों के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर था, दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर महिला थाना पर बुलाकर दोनों पक्षों के मध्य व्याप्त मनमुटाव को दूर कराते हुए सुलह समझौता कराया गया । आपस में समझौता हो जाने के बाद खुशी खुशी एक साथ पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी लोग अपने-अपने घर को रवाना हुए । इस तरह प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व उनकी टीम द्वारा 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया ।
3 परिवारों के बीच मनमुटाव को महिला थाना के मध्यस्थता से कराया गया समाप्त, सभी परिवार खुशी – खुशी एक साथ रहने को हुए राजी

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश