खण्ड विकास अधिकारी एंव खंड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में सकुशल संपन्न हुई परीक्षा ।
204 छात्रो को देनी थी परीक्षा। मौके पर 29 छात्रो ने छोड़ी परीक्षा।
मिहींपुरवा/बहराइच- थाना मोतीपुर अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में स्थित सर्वोदय इंटर कालेज में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई । शनिवार को आयोजित इस परीक्षा में कुल 175 छात्रो ने प्रतिभाग किया। परीक्षा के दौरान खंड विकास अधिकारी मेहीपुरवा रामेन्द्र कुशवाहा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह परीक्षा केन्द्र पर मौजूद रहे। विद्यालय के प्राचार्य व केन्द्र प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में 204 छात्रों को प्रतिभाग करना था किंतु 29 छात्रो ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होने बताया कि उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में परीक्षा सकुशल संपन्न करा ली गई है। इस मौके पर बीडीओ कुशवाहा, बीईओ डॉ अजीत कुमार सिंह, सीएलओ एस.एस. पांडेय, प्राचार्य मनोज कुमार यादव उप प्राचार्य शिव प्रसाद समेत काफी लोग मौजूद रहे।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं