बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र के असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी बेवा महिला के बजाए हिस्ट्रीशीटर को खाकी का सहयोग मिल रहा है। खाकी की मिलीभगत से महिला की जमीन ने रात में निर्माण कराने और टीन शेड रखने के निर्देश मिल गए हैं। परेशान महिला ने डीआईजी और डीएम से गुहार लगाई है। मटेरा थाना क्षेत्र के असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी सुशीला देवी पत्नी बेवा राम निवास की बेशकीमती जमीन सड़क के निकट है। इस जमीन पर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर हननी उर्फ दयाराम कब्जा करना चाहता है। डीएम दिनेश चंद्र के निर्देश पर एसडीएम नानपारा ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। लेकिन मटेरा पुलिस का सहयोग असहाय विधवा के बजाए हिस्ट्रीशीटर को मिल रहा है। अब खाकी की मिलीभगत से रात में निर्माण कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए ईंट और टीन शेड का इंतजाम कर लिया गया है। परेशान महिला ने जिलाधिकारी और डीआईजी मोहित अग्रवाल को पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है। साथ ही हिस्ट्रीशीटर की फाइल खोलवाकर जेल भेजने की मांग की है।जो आवाज उठाता है उस पर दर्ज होता है केसअसवा मोहम्मदपुर गांव निवासी महिला सुशीला देवी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर का गांव के लोगों में काफी भय है।।कभी बच्चों का अपहरण तो कभी लूट की वारदात को अंजाम देता है। विरोध करने वाले युवकों पर हिस्ट्री शीटर की बहन दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा देती है। अब तक दो वाकए हो चुके हैं।
हिस्ट्रीशीटर को मिल रहा खाकी का सहयोग, महिला परेशान



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।