गैंडो से फसलो की सुरक्षा हेतु रात भर दौड़े भाग करते रहे ग्रामीण।
वन विभाग ने परवानीगौढ़ी गांव में डाला डेरा।
गैंडो को सुरक्षा देने हेतु ग्रामीणो से की अपील।ग्रामीण गैंडे को देखकर घबरायें नहीं न ही उसको कोई नुकसान पहुंचायें।
गैंडे से ग्रामीणों की फसल का जो भी नुकसान होगा उसका मुआवजा दिलाया जायेगा।- *आकाशदीप बघावन डीएफओ कर्तनिया*
रिपोर्ट-रामबाबू
मिहींपुरवा/बहराइच- कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग में इन दिनों गैंडों का देखा जाना एक सुखद एहसास है। यहां की आबोहवा गैंडो को रास आ रही है। वन महकमा भी चाहता है कि कर्तनिया का वातावरण गैंडो को रास आये जिससे कर्तनिया प्रभाग में गैंडो की संख्या बढ़ सके। गुरुवार की सुबह मोतीपुर रेंज अंतर्गत परवानीगौढ़ी गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी कि पिछले कई दिनों से जंगल से निकल गैंडे खेतों में आ कर फसल चल रहे हैं बीती रात ग्रामीण अपने अपने खेत गैंडो से बचाने के लिए लाठी डंडे ले रात भर खेतों की रखवाली करते रहे।परवानीगौढ़ी गांव के किसान गजाधर यादव, हनुमान यादव, रामानंद यादव, आत्मा राम यादव, पेशकार वर्मा, बच्छराज वर्मा, बलराम यादव, गिरधारी यादव समेत कई किसानो ने बताया कि वो सालों से खेत की रखवाली करते हैं लेकिन गैंडा कभी नहीं दिखायी दिया था अचानक गैंडे को देख हम सब भयभीत हो गये थे चूंकि गैंडा पिछले कई दिनो से हम लोगों की काफी फसल चर रहा था। गैंडे से अपनी फसल बचाने के लिये हम सभी रात भर भागदौड़ करते रहे।मामले की जानकारी होते ही डीएफओ कर्तनिया आकाशदीप बघावन ने मोतीपुर रेंज से वन टीम परवानीगौढ़ी गांव में ग्रामीणों से संवाद करने हेतु भेजा। मौके पर पहुंचे वनाक्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेंद्र मौर्या ने ग्रामीणों संग चौपाल लगाकर उन्हें गैंडा समेत अन्य वन्य जीवों के बारे में जानकारी दी तथा वन्य जीवों की सुरक्षा व संरक्षण की अपील भी की।प्रभागीय वनाधिकारी कर्तनिया आकाशदीप बघावन ने कहा कि परवानीगौढ़ी गांव में बीती रात गैंडा देखे जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद ग्रामीणो से मिल उन्हे वन्यजीवो के बारे में जानकारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण गैंडे को देखकर घबरायें नहीं न ही उस को कोई नुकसान पहुंचाए। गैंडे से ग्रामीणों की फसल का जो भी नुकसान होगा उसका मुआवजा दिलाया जायेगा।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।