उपभोक्ताओं द्वारा किए गए फोन कॉल भी नहीं रिसीव कर रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी।
मोतीपुर बहराइच। जैसा कि आप सभी को मालूम है कि जनपद बहराइच जो तराई क्षेत्र है। जहाँ पर सबसे अधिक अन्नदाता और फसलों हेतु उपजाऊ भूमि है। जहाँ लगभग ज्यादातर किसानों के पास सिंचाई हेतु मोटर की व्यवस्था है।जो बिजली के द्वारा ही संचालित कराई जाती है। इसके अतिरिक्त अब लगभग सभी कार्य बिजली पर ही आधारित हो चुके हैं।जो सभी के जीवन का एक हिस्सा बन गई है।लेकिन बहराइच जनपद के मिहींपुरवा कस्बे में बिजली विभाग का अलग ही खेल चल रहा है।जहाँ सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को 22 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है।वहीं विद्युत विभाग 15 घंटे भी बिजली देने में नाकाम होती दिखाई दे रही है।यदि 24 घंटो में किसी तरह 12 से 15 घंटे बिजली आती भी है। तो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है।80 से 90 वोल्टेज में कोई क्या चलाएगा। एसडीओ और जेई समेत सभी कर्मचारियों द्वारा मिहींपुरवा कस्बेवासियों को बिजली बिल के नाम पर खूब बंदरबाट किया जाता रहा है। किंतु जनता के प्रति इनका जवाब उदासीनता को दर्शाता है। इतना ही नहीं यूपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर को सूचना देने पर भी कोई समस्या का निदान नही मिल पा रहा है।जनता बिजली विभाग से काफी आक्रोशित नजर आ रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब बिजली का बिल हम सभी समय से जमा करते हैं तो फिर व्यवस्थाएं क्यों अव्यवस्थित हैं।यदि इस पर जल्द ही कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो हम मिहींपुरवा कस्बेवासी इस गंभीर समस्या को माननीय मुख्यमंत्री तक लेकर जाएंगे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।