रिपोर्ट-गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज।उत्तर प्रदेश में हो रहे स्कुली वाहनों के हादसों को मध्येनजर रखते हुए आरटीओ ने महराजगंज जिले में कार्रवाई तेज कर दी है । स्कूल वाहनों की फिटनेस और जरूरी प्रपत्रों की टीम ने पांच स्थानों पर जांच की । जांच के दौरान पांच स्कूल वाहन अनफिट मिलने पर चालान कर दिया गया । 30 अप्रैल तक सभी स्कूल वाहनों के जरूरी प्रपत्र एवं फिटनेस कराने के लिए निर्देशित किया गया है ।सोनौली , फरेंदा , महराजगंज शहर , शिकारपुर , श्यामदेउरवा में वाहनों की जांच की गई । टेंपों समेत अन्य वाहनों की जांच में किसी का बीमा नही मिला तो किसी का परमिट नहीं मिला । ऐसे में करीब 50 वाहनों का चालान टीम ने किया । प्रदेश में हो रहे विभिन्न हादसों से सबक लेते हुए जिले में स्कूल वाहनों की जांच विशेष रूप से की जा रही है । पीटीओ मथुरा प्रसाद ने स्कूल बस समेत अन्य वाहनों की जांच की । वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया ।यातायात निरीक्षक जेपी सिंह ने भी वाहनों की जांच की । एआरटीओ आरसी भारतीय ने बताया कि जांच अभियान जिले में चलता रहेगा । स्कूल वाहन चालक , परिचालक तथा छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । कोविङ -19 महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया । जो बस मानकों के विरुद्ध होगी , उन्हें सड़कों पर चलने नहीं दिया जाएगा । और मनमानी करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी ।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि