बहराइच । रमजान के अंतिम शुक्रवार को जिले की सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई। शहर की जामा मस्जिद, मस्जिदे गौसिया आदि मस्जिदों में मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआओं के साथ अलविदा की नमाज हुई। कई मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ के चलते मस्जिद के बाहर तक लोगों ने कतारबद्ध होकर नमाज पढ़ी।पूरे शहर में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। मुख्य सड़कों और चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। अलविदा की नमाज के लिए मस्जिदों के आसपास सफाई की विशेष व्यवस्था रही। डीएम दिनेश चंद्र व एसपी केशव कुमार चौधरी ने भी विभिन्न मस्जिदों में जाकर नमाजियों से मुलाकात की और व्यवस्था का जायजा लिया।नानपारा । की सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज हुई। सुरक्षा की दृष्टि से सभी मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहे। जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में नमाज पढ़ाई गई।मिहीपुरवा क्षेत्र में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में हुई। अकीदतमंदों ने अलविदा की नमाज अदा की। इस मौके पर सुरक्षा बल तैनात रहा।सुजौली थाना क्षेत्र की सुजौली,चफरिया जामा मस्जिद,बड़खडिया ,अयोध्या पुरवा ,घुरेपुरवा मस्जिदो में नमाज अदा की गई
मुल्क की सलामती की दुआ के लिए उठे हजारों हाथ शांतिपूर्ण ढंग से हुई अलविदा की नमाज



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा