Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अलविदा के नमाज के दृष्टिगत सीओ सुनील दत्त दुबे ने भ्रमण कर दिलाया सुरक्षा का अहसास

Spread the love

संवाददाता-औरंगजेब शेख

महराजगंज।जनपद महाराजगंज के स्थानीय परिसर निचलौल में रमजान के महीने रोजे की आखरी जुम्मा अलविदा के नाम से जाना जाता है।जिसमे मुस्लिम धर्म के लोग जुम्मे की नमाज को अदा करने के लिए मस्जिद में जाकर नमाज की अदायेगी कर देश में चैन अमन और सुकून के लिए दुआ मांगते है। इसीके तहत निचलौल क्षेत्र के सभी थानों में पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्राधिकारी ने चुनाव जनपद महाराजगंज सुनील दत्त दुबे ने मय पुलिस बल के अलविदा की नमाज के दृष्टिगत सर्किल नेचुरल के सभी थानों की प्रमुख मस्जिदों व बाजारों में भ्रमण कर जनता को सुरक्षा का एहसास कराया, सभी से आपसी सौहार्द व भाई चारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।


पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी निचलौल जनपद महाराजगंज सुनील दत्त दुबे ने अलविदा नमाज़ के दृष्टिगत सर्किल की सभी प्रमुख मस्जिदों व बाजारों में भ्रमण कर जन सामान्य को सुरक्षा का एहसास कराया अलविदा की नमाज के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों, बाजारों,भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया ताकि सभी लोग हर्षोल्लास से पवित्र रमजान माह के आखिरी जुम्मे की नमाज सुगम व सुरक्षित तरीके से अदा कर सके।इसी प्रकार सर्किल में सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरण से लैस होकर निरंतर भ्रमण करते रहे।अलविदा जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई।

[horizontal_news]
Right Menu Icon