Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

थाने में प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

Spread the love

सरकार के वादें_

बहु बेटियां सुरक्षित है।

_दबंगों की दबंगई नही चलेगी।_

सरकारी कर्मचारी अगर काम नही करना चाहते हैं तो इस्तीफा दे दें।

_सरकारी व्यवस्था कायम रखों वरना खैर नहीं।_जाए हम कहा

बहराइच।पीड़िता रिंकी सिंह ने अपने दर्द को एक प्रार्थना पत्र देकर थानाध्यक्ष बौंडी से न्याय की गुहार लगाई है प्रार्थना पत्र में लिखा है किमहोदय निवेदन है कि प्रार्थीनी रिंकी सिंह पत्नी राजेश सिंह, ग्राम–नौव्वनपुरवा (गौरिया), दा0-पिपरा थाना– बौंडी, जनपद– बहराइच की निवासिनी है। बिपक्षी मनीष सिंह, विनीत सिंह व संतोष सिंह उर्फ मन्नू सिंह पुत्रगण सुंदरलाल सिंह निवासी उपरोक्त मेरे पड़ोसी हैं। उक्त बिपक्षीगणों से मेरी पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के कसदन आज दिनांक 27/04/2022 की सुबह 05.00 बजे जब मेरा पति शौच के लिए बाहर गया हुआ था। मैं घर पर अकेली थी। उक्त तीनों बिपक्षीगण लाठी डंडा लेकर मेरे घर में घुस आए। मुझे भद्दी–भद्दी गालियां देने लगे। जब मैंने मना किया तो मुझे थप्पड़, घूसे, लाठी से बेरहमी पूर्वक मारे पीटे। इससे मुझे चोटें आई हैं। विपक्षी उपरोक्त ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है तथा मेरे पति सिटी टीवी 24 न्यूज के ब्यूरोचीफ हैं जिनका मोबाइल फोन व माइक आईडी अलमारी में रखा था उसे तोड़ दिया। अवगत कराना है कि परसों दिनांक 25/04/2022 की रात में भी बिपक्षीगणों ने मेरे पति को मारापीटा था, इस बाबत कल बिपक्षी विनीत सिंह का स्थानीय पुलिस ने शांतिभंग में चालान भी किया था।निवेदन है कि थाने सूचना को आई हूं। कार्रवाई की जाए जिससे मुझे दोबारा से कोई दिक्कत ना हो। और बहु बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।अब देखना होगा कि दबंगों पर कार्यवाही होती है या हीलाहवाली।

[horizontal_news]
Right Menu Icon