संतकबीरनगर । एंटी रोमियों टीमों को वितरण किये गये बॉडी वार्म कैमरा, चेकिंग से लेकर घटनास्थल तक कैमरे से होगी निगरानी पुलिस अधीक्षक
संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन में *मिशन शक्ति अभियान* के तहत जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियों टीमों को बॉडी वार्म कैमरा वितरण किये गये हैं, जो कि कानून एवं शांति व्यवस्था को मजबूत बनायेगा, *एंटी रोमियों टीमों की चेकिंग से लेकर घटनास्थल तक कैमरे से निगरानी की जायेगी, ये पुलिस की वर्दी पर लगे रहेंगे, प्रतिदिन कैमरे का डाटा कैमरे में रिकार्ड रहेगा । इसमें बातचीत के साथ वीडियो रिकार्डिग भी होगी, यदि कैमरे में अभद्रता की बात रिकॉर्ड मिलेगी तो ये आरोपियों पर भारी पड़ेगी ।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा बताया कि तकनीक के दौर में पुलिस को आधुनिक संसाधन से लैस किया जा रहा है । इसी क्रम में एंटी रोमियों टीमों को वार्म कैमरे दिए गए हैं । जिनमें उनकी चेकिंग से लेकर घटना स्थल की निगरानी हो सकेगी, अनावश्यक आरोप प्रत्यारोप से राहत मिलेगी व एंटी रोमियो टीम तनावमुक्त होकर ड्यूटी कर जनता को सुरक्षित माहौल दे सकेगी ।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।