Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गेहूं की डंठल से लगी भीषण आग आधा दर्जन छप्पर जलकर हुई राख

Spread the love

रिपोर्ट-संजय पाण्डेय

शोहरतगढ़/ सिद्धार्थनगर । शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनभर गांव से अधिक के करीब में गेहूं के डंठल जलने से भीषण आग लग गई भीषण आग में महला गांव के करीब आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए। महला गांव के रक्षा पुत्र गुरु चरण भारत पुत्र पियारे, रमेश पुत्र तुलसीराम, भारत पुत्र प्यारे का छप्पर का घर जल गया घर में रखें गेहूं, चावल ,साइकिल, कपड़ा, चारपाई आदि कई चीजें जलकर राख हो गई गरीमत रही कि किसी भी जान माल का कोई खतरा नहीं हुआ।आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खुनुवा चौकी प्रभारी महेंद्र चौहान ने मय फोर्स के साथ और समाजसेवी संजय चौरसिया ने आग बुझाने में ग्रामीणों की काफी मदद की वे स्वयं पानी भरकर आग बुझाने लगे उनके इस कार्य के लिए लोग उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। महला,महली,पकड़ीहवा,पडरहवा , पिपरहवा आदि ऐसे कई गांव के अंदर घुसने में आग पर तो काबू पा लिया गया। लेकिन आग की लपटें काफी तेज होने के कारण उसे आगे बढ़ने से नही रोका जा सका।

[horizontal_news]
Right Menu Icon