Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की ओेर से रोज़ा अफतार आयोजित।

Spread the love

मोतीपुर स्थित डा. अब्दुल कलाम एकेडमी (मदरसा) में अफतार के बाद सर्वधर्म सभा का भी हुआ आयोजन।

पसमांदा मुस्लिम समाज ने मौलाना तौकीर रज़ा के बयान को बताया गैरजिम्मेदाराना।

रिपोर्ट-रामबाबू

मिहींपुरवा/बहराइच- ऑल इंडिया मुस्लिम पसमांदा समाज की ओर से थाना मोतीपुर के गुजराना गांव स्थित डाक्टर अब्दुल कलाम एकेडमी (मदरसा) में रोज़ा अफतार का आयोजन किया गया है।बीती शाम आयोजित इस अफतार पार्टी में आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की जिला बहराइच की कार्यकारणी के सदस्यों के साथ क्षेत्र के सभी हिंदू मुस्लिम समाज के लोग भी मौजुद रहे । अफ्तार के बाद एक सर्वधर्म सभा का भी आयोजन किया जिसमे देश और प्रदेश में सुख शांति बनाए रखने के बारे में विचार विर्मश हुआ और आने वाले सभी धर्मों के पर्वों को आपस में मिलकर मानने का प्रण लिया गया इसके साथ ही मुल्क में सुख शान्ति बनाएरखने के लिए अल्लाह से दुआ की गई।बैठक के अंत में आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की ओर से मौलाना श्री तौकीर रज़ा के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताते हुये निन्दा की गई और हिंदू और मुस्लिम समाज को भड़काने वाले लोगो के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की गई । प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था व चुस्त दुरुस्त प्रशासन की कार्यशैली के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभार भी व्यक्त किया गया। इस मौके पर कुंदन रावत,ईबादुलहक उर्फ बद्दा, नफीस अंसारी, मुन्नू अंसारी, शकील अंसारी, एडवोकेट जलाल सिद्दीकी’ इमरान राईन, सिराजुल अंसारी, महताब राईन, मो शहाबुद्दीन, युनुस अन्सारी ठेकेदार, रामगोपाल प्रजापति समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon