अम्बरीष शर्मा रिपोर्टर
निचलौल-महराजगंज।आज दिनांक 23/04/2022 दिन शनिवार को निचलौल सर्किल क्षेत्र के सभी थानों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया थाना निचलौल में उपजिलाधिकारी निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा तहसील निचलौल व पुलिसउपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस में काफी समय से लंबित आधा दर्जन शिकायतों का निस्तारण किया गया सर्किल के सभी थानों को निर्देशित किया गया की विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जमीन संबंधी प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस में रखा जाए । अतः समस्त प्रकरणों में बादी और विपक्षी गण पुलिस के बीपीओ द्वारा बुलाकर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा निस्तारण किया गया।और होता रहेगा।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि