रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिस कर्मियों को दौड़ लगवाई।पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड की सलामी लेने के बाद परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई, ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रभारी पुलिस लाइन को निर्देशित किया है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण दिशा जरुरी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया।उन्होंने ने पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय,शस्त्रागार, बैरक,भोजनालय व परिवहन शाखा आदि को चेक किया। आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कुन्दन कुमार सिंह , प्रभारी पुलिस लाइन तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित