Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अवैध चौराहों व तालाबों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Spread the love

बाराबंकी । हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रामनगर के नाम से संबोधित सरकारी भूमि व अवैध निर्माण की समस्याओं को लेकर ज्ञापन रामनगर तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार को सौपा। सौपे गये पत्र मे कहा है कि तहसील रामनगर के अंतर्गत नगर पंचायत व मुख्य चौराहो और तालाबो के ऊपर फैले अतिक्रमण को हटवाया जाय।हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ का कहना था कि अवैध रूप से सरकारी भूमि व तालाब पर जिन लोगों ने कब्जा कर रखा है,उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर तालाब व सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाय।तालाबों में पानी भरवाया जाए, जिससे चिलचिलाती धूप में बेजुबान पशु पक्षी भी पानी पी सके।चौराहों पर फैले अतिक्रमण को हटाया जाय।जिससे यातायात बाधित न हो और पैदल चलने वाले राहगीरों को दुर्घटना का शिकार ना होना पड़े।इस मौके पर तहसील प्रभारी राम प्रकाश अवस्थी, संगठन मंत्री ललितेश मिश्र, नगर अध्यक्ष गोपाल त्रिपाठी, नगर उपाध्यक्ष रोहित राठौर ,हवालदार सिंह ,अनिरुद्ध अवस्थी सहित भारी संख्या में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon