रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
परतावल-महराजगंज। जनपद महराजगंज के परतावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा धरमांता के रहने वाले काशीनाथ सिंह जिला संगठन महामंत्री हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा भतीजी की शादी का निमंत्रण उत्तर प्रदेश सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजा गया तो उस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने शादी की असीम बधाई व ढेर सारी शुभकामना सहित पत्र भेजा और साथ ही साथ शादी के लिए एक लाख रुपये भी भेजा ।आपको बताते चलें कि जिला संगठन महामंत्री की भतीजी आयु० कु० पूनम सिंह की शादी चि० धर्मपाल सिंह के संग दिनांक 20/04 /2022 दिन बुधवार को संपन्न हुई। इसी शादी के उपलक्ष में जिला संगठन महामंत्री द्वारा निमंत्रण पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महराज को भेजा गया और मुख्यमंत्री ने उस निमंत्रण पत्र को स्वीकार कर वर वधु के दांपत्य जीवन को सुयशस्वी दीर्घायु एवं जीवन मंगलमय की कामना की तथा आशीर्वाद दिया।और शादी में सिरकत करने वालों को बहुत बहुत बधाइयाँ दी।



More Stories
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।