संत कबीर नगर । आज दिनांक 21.04.2022 पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 18.04.2022 से 24.04.2022 तक चलाए जा रहे चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर क्षेत्राधिकारी य़ातायात राजीव कुमार यादव के पर्यवेक्षण व प्रभारी यातायात बृजेश यादव की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार सन्तकबीरनगर में NIC द्वारा नामित रोल आउट मैनेजर विवेक कश्यप द्वारा समस्त थानों के 02-02 उपनिरीक्षकों व सीसीटीएनएस पर कार्य करने वाले कर्मियों को सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित IRAD data फीड़िग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत समस्त थानों के 02-02 उपनिरीक्षकों व सीसीटएनएस कार्यरत कर्मियों को सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित IRAD data फीडिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया

More Stories
डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।