संत कबीर नगर । आज दिनांक 21.04.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण में सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए जनपद के समस्त थानों एवं चौकियों पर फारियादियों एवं कर्मचारियों की सहूलियत के लिए शुद्ध एवं शीतल जल हेतु मिट्टी का घड़ा/वाटर कूलर रखने व उसके उत्तम रख रखाव के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया । जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में दूषित पानी की समस्या को देखते हुए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने थानों में आरओ और वाटर कूलर की व्यवस्था करें ताकि पुलिस जवानों के साथ-साथ आम लोगों को भी शुद्ध पानी मिल सकें । दूषित पानी की समस्या दूर होने से जवान भी स्वस्थ रहेंगे और बेहतर तरीके से ड्यूटी कर सकेंगे । महोदय ने निर्देश दिया कि सप्लाई टंकी एवं वाटर कूलर/ मिट्टी के घड़े की समय समय पर सफाई भी की जाय इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
गर्मी व लू के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत गुड़ व ठण्डें पानी की व्यवस्था फरियादियों / पीड़ितों के लिए की गयी



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।