रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
परतावल-महराजगंज।जनपद के नगर पंचायत परतावल स्थित पंचायत इंटर कॉलेज में आज दिन बृहस्पतिवार यातायात जागरूकता सप्ताह अंतर्गत छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने छात्रों को शपथ दिलाते हुए कहा कि कोई भी छा 18 वर्ष पूरा किए बिना वाहन नहीं चलाए और क की वैध लाइसेंस बनवा कर ही वाहन चलाना चाहिये । उन्होंने यह भी कहा कि बिना हेलमेट के वाहन चलाना खतरनाक है किसी भी दशा में बाइक पर तीन लोग एक साथ नहीं बैठना चाहिये कार चलाते समय शीट बेल्ट जरूर लगाना चाहि सभी छात्र सड़क पर चलते समय यातयात नियम के निर्देशों और चिन्हों का अनुपालन करेंगे । प्रधानाचार्य डा शुक्ल ने यह भी कहा कि याताया ने नियमों का पालन न करने से गंभीर दुर्घटना का सामना करना पड़ता है । यातायात नियमों की जानकारी और जागरूकता से दुर्घटनाओं से बच जा सकता है । छात्र छात्राएं यातायात नियमों की जानकारी को अपने घरों में तथा आसपास के लोगों को भी बताए तथा उन्हें जागरूक करें ।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।