Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया को दूसरी बार विधायक बनने पर नगरपालिका परिषद महराजगंज ने किया भव्य स्वागत

Spread the love

रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी

महराजगंज।नगर पालिका परिषद महाराजगंज में दूसरी बार विधायक बनने के बाद पहली बार पधारने पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया का भव्य स्वागत किया गया। नगर पालिका परिषद गेट पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने अपने सभासदों व कर्मचारियों के साथ स्वागत मे बुक देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने नगर पालिका के सभागार में स्वागत कार्यक्रम में स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि आप सभी ने अपना स्नेह व आशीर्वाद देकर मुझे विधायक बनाया ।मैं अपने को आप सबका सेवक मानता हूँ। मेरा प्रयास रहता है कि जो सम्मान व स्थान आप सबने दिया है उसे कर्ज़ समझ कर उतारने की कोशिश करते है। आप सबका प्यार आशीर्वाद भुला न सकूंगा। मैं प्रयास करता हूँ कि किसी को मुझसे कष्ट न हो ।सुख दुख में जहां भी मेरी जरूरत पड़े तो आदेश दीजिये मैं आप सबके साथ खड़ा रहूंगा। विधायक के रूप में नही आपके भाई ,आपके बेटे के रूप में आप सबकी सेवा करने का काम करूंगा।नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने स्वागत भाषण में कहाकि हम सबके लिए गर्व की बात है कि हमारे बीच रहने वाले युवा व ,नगर का बेटा विधायक के रूप में आज हम सबके बीच मे है। नगर का कोई लाल विधायक बना । क्षेत्र की सम्मानित जनता ने दूसरी बार भारी मतों से विजय श्री दिलाई।क्षेत्र की सम्मानित जनता का आभार व्यक्त करता हूँ कि यह लोगो ने युवा ऊर्जावान विधायक दिया है हमे।कई सभासदों ने भी स्वागत भाषण के माध्यम से विधायक के स्वागत किया। इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने नगर पालिका में कार्यरत स्वच्छता के अग्रदूत सफाई कर्मचारियो का अंगवस्त्र देकर व माला पहना कर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष सभासद राघवेंद्र मिश्र ने किया। इस अवसर पर सभासद प्रदीप गौड़ , सिद्धार्थ नाथ शुक्ला, महेंद्र गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, अनिल वर्मा, मदन मोहन मधेशिया, आकाश श्रीवास्तव, राम बेलास यादव श्याम नारायण यादव, लालजी गुप्ता, के अलावा तमाम नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon