Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मिहींपुरवा बाजार स्थित मकान में लगी आग। नही हुआ कोई बड़ा हादसा।

Spread the love

आग की लपटें भयावह हो पाती इससे पहले ग्रामीणो ने आग पर पा लिया काबू। सभी सुरक्षित ।

मिहींपुरवा/बहराइच- थाना मोतीपुर अंर्तगत मिहींपुरवा कस्बे की मुख्य बाजार स्थित पूर्वी बस स्टैंड पर बने एक मकान पर सुबह 8 बजे अचानक आग लग गयी। आग की लपटे तेज गो पाती कि उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया। मिहींपुरवा बाजार निवासी विजय निषाद पुत्र लखन निषाद ने बताया कि उनका निवास पूर्वी बस स्टैंड पर है। प्रातः 8 बजे घर में पूजा के लिये जलायी गयी अगरबत्ती बच्चों ने निकाल कर फेक दी कुछ ही देर में अगरबत्ती की आग से घर में रखा सामान सुलगने लगा देखते ही देखते घर में धुआं भर गया। आग की लपटे जब तक विशाल रूप ले पाती तब तक आस पास के ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। फिलहाल किसी के आहत होने की कोई सूचना नहीं है । कस्बेवासियों की सक्रियता से कोई जान माल का नुकसान नही हुआ। लेकिन गर्मी के दिनो में लोगो को सजग रहना बहुत ज़रुरी है वरना घरवालो कि ज़रा सी लापरवाही किसी भी आगजनी घटना का कारण बन सकती है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon