रिपोर्ट-श्याम सुन्दर विश्वकर्मा
कुशीनगर।विकासखंड बिशुनपुरा के ग्राम पंचायत बेतिया में विराट कुश्ती दंगल व मेला का आयोजन हुआ। 25 जोड़ी पहलवानों का आजमाइश भी हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विकास विकास खंड बिशनपुरा के नव नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ,गौतम प्रधान संघ महामंत्री बबलू कुशवाहा ,ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ,ग्राम प्रधान बबलू अंसारी ,दिनेश भारती पंचायत मित्र ,अनुज शुक्ला, शिवेश मिश्रा ,अवधेश प्रसाद क्षेत्र पंचायत सदस्य ,कन्हैया प्रसाद क्षेत्र पंचायत सदस्य, वर्तमान ग्राम प्रधान उदयभान गौड़ ,मोहम्मद फारुख शेख, विजय प्रताप सैनी, मोबिन अंसारी, हदीश ,खाखा , राजकुमार चौरसिया ,सदीक मास्टर ,संतोष गौड़ ,चंदन गौड़, संतोष शर्मा ,अमर सैनी ,लाल बहादुर, साबिर अंसारी ,मोहम्मद अली ,लवकुश यादव ,समस्त ग्रामवासी आदि लोग मौजूद रहे।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
बेकाबू आग में गन्ने का खेत जलाया, ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई लपटें
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।