Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अग्नि पीड़ित परिजनों से मिलकर ब्लाक प्रमुख ने बढ़ाया ढाढ़स राशन वितरण व आर्थिक मदद कर दिया हर सम्भव मदत का भरोसा

Spread the love

रिपोर्ट-अमित मिश्रा

कुशीनगर।जटहाँ थाना क्षेत्र के अन्तर्ग ग्राम सभा माधी कोठिलवा में बृहस्पतिवार की देर रात्रि को अज्ञात कारणों से बगेदु बैठा की झोपड़ी में आग लग गया देखते ही देखते आग रामशंकर बैठा,परमा बैठा के घर भी आग की चपेट में गया जिससे काफी नुकसान हो गया जिसमें साइकिल, मोटरसाइकिल, कपड़े,अनाज इत्यादि जलकर राख होगया।इसकी सूचना मिलने पर सांसद पुत्र व ब्लाक प्रमुख खड्डा शशांक दूबे ने सांसद कुशीनगर श्री विजय कुमार दूबे जी के निर्देशानुसार सभी पीड़ित परिवारो से मिलकर ढांढस बंधाया व पीड़ित परिजनों को राशन व आर्थिक मदद कर सभी आगजनी के स्वजनों को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाने हेतु भरोसा दिलायाइस दौरान उनके साथ में पिपरा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ,ग्राम प्रधान नथुनी चौहान , सेक्टर सयोजक ईश्वर देव शर्मा ,बुथ अध्यक्ष दीपक तिवारी ,श्री विपिन कुमार श्रीवास्तव ,श्री योगेंद्र राजभर, ईश्वर चन्द्र राजभर , शशिकांत पाण्डेय उर्फ डगरू बाबा,जितेन्द्र सिंह,दीपक आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon