संत कबीर नगर । आज दिनांक 18.04.2022 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर *श्री सोनम कुमार* के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी / थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाए रखने,अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने, आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले बैंक, एटीएम, ज्वैलर्स की दुकानों, वित्तीय प्रतिष्ठानों के आस–पास एवं बैंको के आस-पास संदिग्ध वाहनों / व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गयी साथ ही बैकों व प्रतिष्ठानों के सायरन,सीसीटीवी इत्यादि को चेक कर प्रतिष्ठान मालिकों / ब्रांच मैनेजर व सुरक्षा में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । *पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान व्यापारियों व आमजन को सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से अवगत कराया गया कि व्यापारिक / अन्य आम नागरिक व्यवसायिक / निजी कार्यों के दौरान 01 लाख से अधिक कैश के परिवहन करने से पूर्व पुलिस( डायल 112 / स्थानीय पुलिस) को सूचित करें, जिससे समय पर उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराकर किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके* ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।