सन्त कबीर नगर – बड़े भाग मानुष तनु पावा । सुर दुर्लभ सब ग्रथन्हि गावा ।।
नर तन सम नहि कवनिउ देही ।
जीव चराचर जाचत तेही ।।
आध्यात्मिक ज्ञान भले ही मनुष्य जीवन को उत्कृष्ट बताने मे कोई कोर कसर नही छोड़ा है पर ” औषधि मंत्र मंत्राणाम ग्रह नक्षत्र तारिका । भाग्यकाले भवेतु सिद्धि अभाग्यं निष्फलं भवेत ।। शास्त्र वचन को चरित्रार्थ करने वाला मनुष्य जीवन विडम्बनाओ से भरा पड़ा है ऐसा ही एक विडम्बना गरीबी है जिसमे दुःख दर्द के सिवा जीवन मे कुछ दिखायी नही देता है । लेकिन जैसा कि कहा जाता है ” अजगर करै न चाकरी पंछी करे न काम । दास मलूका कह गये सबके दाता राम ।।

ऐसा ही कुछ सूर्या ग्रुप के एम डी व जाने – माने लोकप्रिय समाजसेवी डां उदय प्रताप चतुर्वेदी साबित हो रहे है जो गरीबो का ध्यान रखते हुए त्योहारो की सुमारियत मे स्थान रखने वाला दीपावली महापर्व के अवसर पर उन गरीबो के जीवन मे खुशहाली देने का काम किये है जो अपनी गरीबी बेबसी लाचारी के चलते खुशियां मनाने मे असमर्थ रहे है । दीपावली के शुभ अवसर पर मिष्ठान व्यवस्था के साथ आर्थिक मदद पहुँचाने का काम किये है ।
बताते चले कि सूर्या ग्रुप के एम डी व जन हितैषी कार्य करने वाले लोकप्रिय समाजसेवी डां उदय प्रताप चतुर्वेदी द्वारा गृह ग्राम भीटहा मे शुभ दीपावली कार्यक्रम आयोजित कर प्रिय अनुज राकेश चतुर्वेदी व पुत्र अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी के साथ ग्रामवासियो मे मिष्ठान , वस्त्र व आर्थिक सहायता के साथ विधानसभा खलीलाबाद के ग्रामीण अंचलो मे घुम – घुम कर उन गरीबो को मिष्ठान एवं आर्थिक मदद पहुँचाने का काम किया गया है जो दीपावली जैसे महापर्व पर अपनी गरीबी के चलते पर्व मनाने मे असमर्थ नजर आ रहे थे ।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि