सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 102 खोया हुआ मोबाइल किया गया बरामद
सिद्धार्थनगर।पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में आज सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 102 खोए हुए मोबाइल को बरामद कर उनके धारकों को सुपुर्द किया गया । जनपद मुख्यालय के पुलिस लाइन सभागार में पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए उनके धारकों को मोबाइल सुपुर्द किया गया । अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे और एक बार फिर लोगो ने सिद्धार्थनगर पुलिस की सराहना की । आज बरामद हुए फोन की कीमत लगभग 12 लाख आंकी गई गई है इससे पूर्व भी पुलिस अधीक्षक की दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा 888 खोये हुए मोबाइलो को बरामद कर उनके धरको को सुपुर्द कर एक सराहनीय कार्य किया है । इस कार्य मे शामिल पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी सर्विसलान्स सेल , आरक्षि देवेश यादव सर्विसलान्स टीम, आरक्षि विवेक मिश्र सर्विसलांस टीम और आरक्षि अभिनंदन कुमार सिंह सर्विकलांस टीम शामिल है । उपरोक्त के सराहनीय कार्य को देखते हुए टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का नगद पुरस्कार भी दिया गया है ।



More Stories
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।