Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

इस्लामियां गर्ल्स इण्टर कॉलेज में संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती

Spread the love

रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा

हरपुर चौक , महराजगंज ।जिले के इस्लामियां गर्ल्स इण्टर कॉलेज में डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई गई । 14 अप्रैल को हर वर्ष बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाया जाता है । डॉ भीमराव अंबेडकर ने लोगों को कई प्रेरणादायक विचार दिए है , 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के तौर पर मनाया जाता है लोगों के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है । डॉ . भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न भी से नवाजा गया है इनका पूरा जीवन संघर्ष से भरा रहा भारत की आजादी के बाद उन्होंने देश के संविधान के निर्माण में अपना भरपूर योगदान दिया है इन्हें सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता माना जाता है । डॉ . भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू गांव में 14 अप्रैल 1891 में हुआ था इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था । बाबा साहेब भारतीय राजनीतिज्ञ , न्यायविद और अर्थशास्त्री के ज्ञानी थे उन्होंने छुआछूत के खिलाफ भेदभाव का विरोध किया और उन्हें उनका हक दिलवाया साथ ही वह संविधान समिति के अध्यक्ष भी रहे । आजादी के बाद उन्हें देश का कानून मंत्री नियुक्त किया गया इतना ही नहीं , यह राज्यसभा से दो बार सांसद चुने गए थे 6 दिसंबर 1956 को देश के संविधान निर्माता डॉ . भीमराव अंबेडकर का निधन हो गया । इनके निधन के बाद वर्ष 1990 में इन्हें भारत सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया थाअंबेडकर जी के प्रेरणादायक विचार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज को हमेशा प्रेरणादायक विचार दिए है , जो लोगों को उनके कर्तव्य और ऊर्जा का एहसास दिलाते हैं यह प्रेरणादायक विचार कुछ इस प्रकार से हैं … शिक्षित बनो , संगठित रहो और उत्तेजित बनो । जिंदगी लंबी होने की बजाय महान होनी चाहिए . धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए . बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए . वो लोग कभी इतिहास नहीं बना सकते , जो इतिहास को भूल जाते हैं । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एपी पाण्डेय ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला विद्यालय के प्रधानाचार्य अफलाक अहमद खान , रविंद्र यादव , नूर मोहम्मद , रामअचल साहनी तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon