लखनऊ- ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज गुरुवार को भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। समारोह में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ प्रवीण कुमार राय, डॉ मनीष, सहायक कुलानुशासक डॉ हारून रशीद, डा. भीम सोनकर आदि शिक्षक उपस्थित रहे। समारोह में डॉ प्रवीण कुमार राय ने लोगों से बाबा साहब के जीवन-संघर्षों से प्रेरणा लेने की अपील की तथा बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने को कहा। समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ मनीष ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के सूक्ति वाक्य “शिक्षित बनो संगठित रहो” को अपने जीवन में उतार लेने की बात कही। समारोह का संचालन कर रहे डॉ हारून रशीद ने छात्रों से नफरत की भावना समाप्त कर बाबा साहब के अमर वाक्य “हम सब जन्म से मृत्यु तक भारतीय हैं” को आत्मसात करने की बात कही। समारोह में काफी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, विभिन्न विभागों के शिक्षक तथा सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।
भाषा विश्वविद्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि