सुजौली, बहराइच । सुजौली थाना क्षेत्र के सुजौली, चफरिया,चहलवा में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर का 131 वा जन्म दिवस मनाया गया, जिसमे सर्व प्रथम बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों तथा अन्य पिछड़े तबकों के लोगों की उत्थान के लिए अपने सर्वस्व न्योछावर करने वाले बाबा साहब आजीवन संघर्षरत रहे जिनके बनाए गए भारतीय संविधान पर देश की आधारशिला टिकी है देश के हर तबके के लोगों को समानता का अधिकार मिला उन्होंने अपने जीवन के एक एक बहुमूल्य क्षण को आम जनमानस के लिए न्योछावर कर दिया अपने परिवार की चिंता किए बिना दलित एवं पिछड़े समाज के लोगों के उत्थान के लिए अपने बेटे को तड़पता छोड़ कर दलित उत्थान के लिए विदेश चले गए आज उनकी यह सबसे बड़ी विरासत है कि पूरे भारत ही नहीं बल्कि विश्व के तमाम ऐसे देश हैं जो उनको आदर और सम्मान के साथ याद करते हैं चहलवा में हुए कार्यक्रम के दौरान , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद ग्राम प्रधान बड़खडिया जयप्रकाश,रोहित गौतम,मिथलेश रहे व बाबा साहब की मूर्ति का माल्यार्पण किया गया , कार्यक्रम को सफल संचालन हेतु कमेटी एवम ग्राम के विशिष्ट लोगो ने सहयोग किया, वही ग्रामसभा सुजौली में भी बाबा साहब के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता के द्वारा बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया,इस दौरान मंडल अध्यक्ष-राजेश गुप्ता,मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा-अमित कुमार पांडेय,मुंशी साहनी,इंद्रेश पांडेय,प्रेम साहनी,मुन्नीलाल,कयूम,और उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सुजौली क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की 131 वी जयंती



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि