महसी,बहराइच। बहराइच के विकास खंड महसी के प्राथमिक विद्यालय मैकुपुरवा में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अभिभावक शिक्षक बैठक की गई जिसमें प्रत्येक कक्षा मे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ग्राम प्रधान अनूप सिंह के द्वारा सम्मानित कर गिफ्ट प्रदान किया गया जिसमें कक्षा 1-कृष्ण कुमार, कक्षा 2-आशीष मिश्रा,अंशिका, अशोक,कक्षा 3- राजकरण,नफीस,विनीता,कक्षा 4-रामजी,सचिन,बबलू, कक्षा 5-अवधेश,साकेत,शैलेश को सम्मानित कर गिफ्ट प्रदान किया गया ग्राम प्रधान ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रथम बार आयोजित किया गया है यहां पर नियुक्त शिक्षक के स्वभाव व कार्य से अभिभावक भी खुश है मनोज कुमार दीक्षित सहायक अध्यापक ,अतुल कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक, विपिन कुमार सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय मैकुपुरवा में कार्यरत हैं जिनके द्वारा तरह-तरह के शिक्षा में उपयोग किए जाने वाली सुविधाएं प्रदान कराई जाती हैं वही इस कार्यक्रम के दौरान अभिभावक आदित्य मिश्रा ,ज्ञानेश शुक्ला कुन्नू, राजपति यादव, राजेश कुमार जयसवाल ( बाबा), मायाराम जयसवाल, मुंशीलाल, हनीफ आदि मौजूद रहे। शिक्षकों ने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि अपने अपने पल्यों को नियमित विद्यालय भेजे तभी एक कुशल शिक्षक नौनिहालों के अंदर सुप्त अवस्था मे विद्यमान भारत देश के कुशल नागरिक मे नैतिक मूल्यों का विकाश कर सकेगा और सुशिक्षित समाज का निर्माण संभव हो सकेगा l
परीक्षा फल वितरण व विदाई समारोह आयोजन



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि