रिपोर्ट-श्याम सुन्दर विश्वकर्मा
कुशीनगर: भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयन्ती समारोह पूर्वक मनाई गई। नगर के वार्ड नं 1 में स्तिथ अम्बेडकर वाचनालय में बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें और उनकी कृतियों को संस्मरण करते हुए उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहब’ भीमराव आंबेडकर ने भारत की आजादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था और जीवनभर सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ते रहे, आजादी के बाद उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई जब उन्हें राष्ट्र के संविधान निर्माण का दायित्व सौंपा गया। वे आजीवन गरीबों, दलितों, शोषितों, वंचितों महिलाओं के हक और हुक़ूक़ के लिए लड़ाई लड़ते रहे। इस कार्यक्रम को भूपेंद्र पाण्डेय, आयुष कुमार, कैलाश भारती ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रोशनलाल भारती, रामकिशोरआज़ाद, रमाशंकर भारती, सीताराम, रामजी,भागीरथी, सुनील,मनोज भारती, विशाल राव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।