Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

छात्राओं,महिलाओं के साथ अक्सर होने वाली छेड़खानी और हिंसक वारदातों पर नकेल कसने हेतु एंटी रोमियो ने कराया सुरक्षा व्यवस्था का एहसास

Spread the love

रिपोर्टर श्याम सुंदर पासवान

बृजमनगंज–महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिलाओं तथा छात्राओं के साथ अक्सर होने वाली छेड़खानी को लेकर तथा कभी-कभी हिंसक वारदातों को ध्यान में रखते हुए उन सोहदों तथा हिरोगीरी करने वालों पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो की टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर सबको सुरक्षा व्यवस्था का दिलाया भरोसा तथा कराया एहसास। मिली जानकारी के अनुसार जिले में महिलाओं छात्राओं के साथ अक्सर होने वाली छेड़खानी और हिंसक वारदातों पर नकेल कसने के लिए जनपद महाराजगंज मे समय-समय पर एंटी रोमियो की टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इन अभियानों के अलावा महिलाओं को आत्मरक्षा के हुनर और आत्मविश्वास के साथ जीने का एहसास दिलाया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता रहा है इसी कड़ी में महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्रों में स्कूल कॉलेज आसपास विशेष तौर पर अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत छात्राओं महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले मजनू सोहदों पर कार्यवाही भी की जा रही है बताया जा रहा है कि लगातार चल रहे इस एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत कल बुधवार को ऑपरेशन मजनू के तहत महिला पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने स्कूल कॉलेज के आस पास सघन अभियान चलाया और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और कुछ को हिदायत दिया,और कुछ को समझा बुझा कर छोड़ दिया और उक्त टीम ने लोगों को यह हिदायत देकर छोड़ा कि आइंदा महिलाओं छात्राओं से छेड़छाड़ तथा स्कूल कॉलेज के आसपास भी दिखाई दिए तो सख्त कार्रवाई होगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon