रिपोर्टर श्याम सुंदर पासवान
बृजमनगंज–महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिलाओं तथा छात्राओं के साथ अक्सर होने वाली छेड़खानी को लेकर तथा कभी-कभी हिंसक वारदातों को ध्यान में रखते हुए उन सोहदों तथा हिरोगीरी करने वालों पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो की टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर सबको सुरक्षा व्यवस्था का दिलाया भरोसा तथा कराया एहसास। मिली जानकारी के अनुसार जिले में महिलाओं छात्राओं के साथ अक्सर होने वाली छेड़खानी और हिंसक वारदातों पर नकेल कसने के लिए जनपद महाराजगंज मे समय-समय पर एंटी रोमियो की टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इन अभियानों के अलावा महिलाओं को आत्मरक्षा के हुनर और आत्मविश्वास के साथ जीने का एहसास दिलाया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता रहा है इसी कड़ी में महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्रों में स्कूल कॉलेज आसपास विशेष तौर पर अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत छात्राओं महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले मजनू सोहदों पर कार्यवाही भी की जा रही है बताया जा रहा है कि लगातार चल रहे इस एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत कल बुधवार को ऑपरेशन मजनू के तहत महिला पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने स्कूल कॉलेज के आस पास सघन अभियान चलाया और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और कुछ को हिदायत दिया,और कुछ को समझा बुझा कर छोड़ दिया और उक्त टीम ने लोगों को यह हिदायत देकर छोड़ा कि आइंदा महिलाओं छात्राओं से छेड़छाड़ तथा स्कूल कॉलेज के आसपास भी दिखाई दिए तो सख्त कार्रवाई होगी।



More Stories
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।