रिपोर्ट-गोवर्धन गुप्ता
फरेन्दा-महराजगंज। जिले के के फरेंदा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा महुअवां में श्रीचंद पुत्र श्रीपत के झोपड़ी में शार्ट सर्किट द्वारा आग लगने से झोपड़ी जलकर खाक होगया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी श्रीचंद पुत्र श्रीपत के झोपड़ी में सुबह लगभग दस बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।जलता हुआ झोपड़ी देख ग्रामीणों ने आग को बुझाने का हर संभव प्रयास किया परंतु आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग को बुझा पाना ग्रामीणों की बस की बात नहीं थी।जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक झोपड़ी के साथ साथ घर मे रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया।घर रखी गई चार बकरियां भी जल गईं।आग से एक गाय भी झुलस कर बुरी तरह घायल होगयी।जिसका इलाज पशु चिकित्सालय में हो रहा है उक्त मामले में ग्राम सचिव ने बताया कि जले हुए घर की जांच पड़ताल कर ली गई है जल्द ही अनुदान राशि दिलाने का प्रयास किया जाएगा



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।