Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई श्री श्याम खाटू महराज की 44 वी महोत्सव शोभा यात्रा

Spread the love

रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा

सिसवा-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सिसवा कस्बे में स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रागंण में श्री श्याम खाटू महराज की 44 वी महोत्सव का निशान शोभायात्रा बड़े ही हर्षोल्लास तथा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । शोभायात्रा के दौरान खुब जय जय कार हुई, और चारों ओर भक्तिमय माहौल हो गया । शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंगलवार की शाम कस्बे में स्थित श्री श्याम मंदिर प्रागंण से श्री श्याम खाटू महराज का भव्य निशान शोभायात्रा महोत्सव का शुभारंभ किया गया । दो दिवसीय श्री श्याम खाटू का 44 वां महोत्सव का आयोजन श्याम मंडल के तरफ से निकाली गई । शोभा यात्रा श्याम मंदिर से पूजा – अर्चना के बाद प्रारंभ हुई । जिसमें सबसे आगे महिलाएं निशान पताका लेकर चल रही थी । श्री श्याम खाटू की झांकी सजाकर रथ को श्रद्धालु खींचते हुए चल रहे थे । जो आकर्षक का केंद्र रहा ।श्याम खाटू प्रभु के जयकारे से पूरा नगर गूंज उठा । निशान शोभा यात्रा फलमंडी , सायर स्थान चौराहा , प्रेमचित्र मंदिर रोड , मेन मार्केट , सब्जी मंडी , इस्टेट चौक , काली मंदिर रोड , श्रीरामजानकी मंदिर रोड आदि नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर पहुची । जहां ज्योति स्थापना के बाद श्रीश्याम का विधिवत पूजा – अर्चना करने के बाद भजन – कीर्तन का आयोजन हुआ । जिसमें पूरी रात भक्तगण श्रद्धा के सागर में गोता लगाते रहे । इस दौरान , संत कुमार जालान , संदीप सिंघानिया , गिरधारी केडिया , राधेश्याम सिंघानिया , दिनेश भालोटिया , धीरज सिंघानिया , अंकित लाट , मुकेश बंका , रामू मितल , सौरभ खैतान , दिनेश अग्रवाल , शिब्बू केडिया , हरिराम भालोटिया , अशोक टिबड़ेवाल , मोहन अग्रवाल , विजय अग्रवाल सहित महिला मारवाड़ी मंडल प्रेमलता सिंघानिया , ज्योति सिंघानिया उमा जालान , समता शर्मा , प्रिया सिंघानिया , राधा सरावगी सहित सैकड़ों की संख्या में खाटू श्याम भक्त मौजूद रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon