Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मां भारती जन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित संगोष्ठी व कवि सम्मेलन में सम्मानित हुईं विभूतियां

Spread the love

कवि सम्मेलन में अपनी रचनाओं को प्रस्तुत कर कवियों ने लूटी बाहबही

रिपोर्टर-अरविन्द कुमार

कुशीनगर । जनपद के कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम परवरपार स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार की रात नव वर्ष के अवसर पर माँ भारती जन सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्र जागरण का शंखनाद विषयक संगोष्ठी व कवि सम्मेलन में पुरातन कलाकारों, शिक्षकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने नव वर्ष की सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपनी कविताओं को सुनाकर बाहबही बटोरी। संगोष्ठी के प्रथम सत्र में पुरातन कलाकार सम्मान गीत, नृत्य, संगीत व गंवई कला के साधकों को पूर्व प्राचार्य डॉ अमृतांशु शुक्ला व डॉ गौरव तिवारी ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दूसरे सत्र में प्राचार्या डॉ ममता मणि त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रिका शर्मा, भरत राव, दीनानाथ यादव, मनोज शर्मा शास्वत, अलाउद्दीन अंसारी, जनार्दन जी, शैलेन्द्र दत्त शुक्ला, डॉ हरिओम मिश्रा, अपराजिता राव, जगदीश आदि को डा. बीके सिंह, ई संजय मिश्रा के प्रतिनिधि जितेंद्र मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान से पुरातन कलाकार व शिक्षक अभिभूत हो गए। कवि सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। जिसमें राहुल सांस्कृत्यायन सम्मान से सम्मानित चन्देश्वर शर्मा परवाना, उग्गम चौधरी मगन, परमानंद मिश्रा, अवध किशोर अवधू, प्रद्युम्न सोनी, संतोष संगम, सुरेंद्र कुशवाहा, शिव कुमार मनमोही, साधना पाठक आदि ने काव्य पाठ किया। अध्यक्षता मकसूदन पाण्डेय व संचालन सच्चिदानंद पाण्डेय व धीरज राव ने किया। आभार कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रधान सच्चिदानंद मधेशिया व धीरज राव ने ज्ञापित किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य बलराम राव, सतवंत यादव, सत्यपाल गोविंद राव, ज्ञान वर्द्धन गोविंद राव, साहिल अहमद, अमित राव, मनोज प्रजापति, ग्राम प्रधान राजेश राव, पूर्व प्रधान राणा प्रताप राव, रजनीकांत राव, विजय राव, एडवोकेट प्रदीप शर्मा, शैलेंद्र कोटेदार, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon