Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के उत्तरी क्षेत्र के जंगल से शाम को एक केंदुआ परसा मलिक थाना क्षेत्र के बोदरवार गांव पहुंचने से मचा हड़कंप वन कर्मियों में भी दहशत का माहौल

Spread the love

रिपोर्टर-मुन्ना अंसारी

सोहगीबरवा-महराजगंज। जनपद महाराजगंज के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के उत्तरी चौक के जंगल से विगत शाम को एक तेंदुआ परसा मलिक थाना क्षेत्र के बरगदवां गांव के करीब पहुंच गया इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पहुंचे वन कर्मियों ने सर्च अभियान चलाया उसी दौरान तेंदुआ ने वन कर्मियों पर छलांग लगाई थी परंतु वन कर्मी बाल-बाल बच गए 3 फीट के लगभग की दूरी से ही तेंदुआ वापस लौट गया इसके बाद वह गेहूं के खेत में जाकर छुप गया। गांव के सिवान में तेंदुआ के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीण अपने बच्चों को संभालने में जुट गए हैं वन कर्मियों ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और ग्रामीणों को सावधान रहने की सूचनाएं दे दी है देर रात तक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी रहा परंतु तेंदुआ का पता नहीं चल पाया बोदरवार ग्राम सभा के ग्राम प्रधान ने एक कलमी आम का बगीचा लगाया है उसी बगीचे में पिछली रात को एक ग्रामीण टहलने गया बगीचे में तेंदुआ को देख शोर मचाया ग्रामीण उमड़ पड़े ग्राम प्रधान वन विभाग के डिप्टी रेंजर वन कर्मियों का फौज लेकर पहुंच गए सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी ने तेंदुआ की तरफ पत्थर फेंक दिया जिससे तेंदुआ छलांग लगाकर वन कर्मियों के पास आ गया इससे बन कर्मियों में भगदड़ मच गई कुछ देर बाद तेंदुआ गेहूं के खेत में जाकर छिप जाने से तेंदुआ को पकड़ने के लिए अनुभव लगाना मुश्किल लगा इस मामले में डिप्टी रेंजर राकेश प्रसाद ने बताया कि सर्च अभियान जारी है तेंदुआ को जल्द पकड़ लिया जाएगा

[horizontal_news]
Right Menu Icon