Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 जनपद में शांतिपूर्ण व सकुशल हुआ सम्पन्न।

Spread the love


👉डीएम व एसपी जनपद में भ्रमण कर मतदान कार्यो का लेते रहें जायजा।
👉जनपद में कुल 97.82 प्रतिशत हुआ मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी।
संत कबीर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद में उ0प्र0 विधान परिषद निर्वाचन के बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 का मतदान 09 अप्रैल 2022 (शनिवार) को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सुरक्षा बलों की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। जनपद के सभी विकास खण्डों में बनाये गये मतदेय स्थलों पर प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक पात्र मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर कुल 1607 मतों के सापेक्ष 1572 मत पड़ें, जिसका मतदान प्रतिशत 97.82 रहा।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व जनपद के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने प्रातः 08 बजे से मतदान समाप्त होने तक जनपद में भ्रमण कर मतदान कार्य का जायजा लिया तथा भ्रमणशील रहते हुए जनपद मुख्यालय पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम से निरंतर सम्पर्क में रहें।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद के सभी विकास खण्डों में बने पोलिंग बूथों का सघन भ्रमण कर पूरे दिन प्रत्येक बिन्दुओं पर पैनी नजर रखे हुए थे। जनपद में मतदान शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न हुआ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon