Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

रिजर्व पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 हेतु लगाए गए पुलिसबल को किया गया ब्रीफ

Spread the love



संतकबीरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व केन्द्रीय पुलिस बल के अधिकारियों की उपस्थिति में दिनाँक 09 अप्रैल 2022 को जनपद सन्त कबीर नगर में होने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों को ब्रीफ किया गया।


पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद स्थित फायर स्टेशन मतदान के दिन उपलब्ध साजोसामान के साथ हाई एलर्ट पर रहेगा, किसी भी समस्या/ सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचेगा। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु अभिसूचना तन्त्र को अतिरिक्त प्रशिक्षण/ब्रीफिंग करके उन्हें निरन्तर क्रियाशील रहकर ऐसी प्रत्येक सूचना को संकलित करके अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु लगाया गया है जिनका मुख्य कर्तव्य होगा कि मतदान के दौरान लोगों के बीच शराब के वितरण, धन के वितरण, असलहों का प्रदर्शन कर किसी मतदाता आदि को डरा-धमका न सकें तथा वोटरों को मतदान से रोकने सम्बन्धी कार्यवाही पर विशेष दृष्टि रखेंगे तथा ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु सूचना का आदान-प्रदान करायेंगे। उन्होेंने बताया कि सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों/बीट आरक्षियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जो भ्रमणशील रहकर जनपद संतकबीरनगर के अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखेंगे। मतदान दिवस पर शराब /बीयर की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी, संबन्धित थाना प्रभारी निरन्तर इनकी चेकिंग करते रहेंगे। किसी भी दशा में बैध/अवैध शराब की विक्री नही होने दी जायेगी । ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारिगणों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सतत निर्देश ब्रीफिंग के दौरान दिये जा चुके हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया किसी भी दशा में प्रभावित न होने पाये।

[horizontal_news]
Right Menu Icon