संवाददाता-मुन्ना अंसारी
निचलौल,महराजगंज।जनपद के तहसील क्षेत्र में जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सार्वजनिक जमीनों पर दबंगों की ओर से कब्जे का प्रयास जारी है। ताजा प्रकरण निचलौल तहसील क्षेत्र के भेड़िया थाना सेंदुरिया के भेड़िया गांव का है जहां डीएम, एसडीएम व तहसीलदार के अवैध निर्माण रोके जाने के लिए दिए जा रहे निर्देशों का अनुपालन नहीं हो पा रहा है।

यहां सार्वजनिक खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जे की नियत से दबंगों की ओर से अवैध र्निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि हल्का लेखपाल की संलप्तिता के चलते अवैध र्निमाण कर रहे दबंगों पर प्रशासन के का कोई असर नहीं पड़ रहा है। ग्राम प्रधान व समस्त ग्रामवासी सार्वजनिक भूमि पर हो रहे अवैध र्निर्माण को रोके जाने के लिए लगातार तहसील का चक्कर लगा रहे हैं।
इस संबंध उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा हल्का लेखपाल को भेड़िया ग्राम पंचायत में खलिहान की भूमि पर पैमाइस करने के लिए र्निर्देश किया है, बावजूद इसके सार्वजनिक खलिहान की भूमि पर अवैध निर्माण लगातार जारी है। जबकि मौके पर नायब तहसीलदार के संचालित टीम ने जब पैमाइस किया तो मौके पर जब देउरावा सिवान से शुरू किया गया तो बैजनाथ के कब्जे में 40 कड़ी चौड़ाई के साथ 240 कड़ी लंबा अतिक्रमण पाया गया है जबकि हल्का लेखपाल भेड़िया ने नजरी नक्शा व रिपोर्ट देने में हिला हवाली कर रहे हैं जब ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया शिकायती पत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होने बताया कि मुझे ग्राम पंचायत द्वारा कोई शिकायत नही प्राप्त हैं और वही नायब तहसीलदार से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक हल्का लेखपाल द्वारा रिपोर्ट नही प्रेषित किया गया है मजे कि बात है कि उपजिलाधिकारी निचलौल से पूछा गया तो नायब तहसीलदार को बताए कि जांच सौंपी गई हैं किंतु अभी कोई रिपोर्ट नही मिला है इस प्रकार इससे तो स्पष्ट हो रहा है कि बुल्डोजर बाबा जी का बुल्डोजर भेड़िया में नही चलेगा क्योंकि यहां एसडीएम निचलौल जातिवाद कर रहे हैं ।शिकायत कर्ता में ग्राम प्रधान अखिलेश यादव, ग्राम पंचायत सदस्य दुर्गेश चौधरी ,मनोज चौधरी ,मनोज यादव ,विजय यादव, प्रकाश यादव ,प्रकाश प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति, विद्यासागर चौहान, बेचू ,रामजतन चौधरी ,अंगद चौधरी, रविंद्र ,राजेश्वर विश्वकर्मा, चंद्रभान, तैयब अली आदि
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित