Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया,याद किए गए दीनदयाल और मुखर्जी

Spread the love

रिपोर्ट-राजीव कुमार श्रीवास्तव

खड्डा/कुशीनगर: भारतीय जनता पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। उपनगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने भाजपा का ध्वज फहराकर वन्देमातरम गायन के साथ जनसंघ के संस्थापक डा० श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश तिवारी ने किया। भाजपा नेता दीपलाल भारती ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि दो सांसदों से लेकर आज पूर्ण बहुमत की सरकार बनने में कार्यकर्ताओं के समर्पण भाव की यात्रा की गाथा है।भाजपा की यात्रा देश और दुनिया के राजनीतिक विश्लेषकों के लिए आश्चर्य का विषय है, ये यात्रा बहुत कुछ कह देती है. वह आगे बोले कि भारतीय जनसंघ की स्थापना का उद्देश्य यही था कि हमें सत्ता की राजनीति नहीं, हमें भारत के लिए समर्पण का भाव पैदा करने वाले लोगों को एक राजनीतिक दल के रूप में आगे बढ़ाने का कार्य करना है। भाजपा एक अनुशासित एवं संगठित व राष्ट्रहित चिंतन की सोच रखने वाला राजनैतिक संगठन है। यह संगठन सकारात्मक सोच के कारण ही भारत वर्ष में एवं 18 राज्यों में सत्ता में है। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को सुना और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष विजयलक्ष्मी मिश्रा, दुर्गेश्वर वर्मा,रोशनलाल भारती, प्रिंस मद्धेशिया, संदीप श्रीवास्तव, कर्मवीर साहनी,रविप्रकाश रौनियार,अमरचन्द मद्धेशिया, मधोक गुप्ता,विजय कन्नौजिया, व्यास गिरी,सोनू राय, कैलाश भारती, मुन्नी गिरी सहित अनेक कार्यकता उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon