सुजौली,बहराइच । थाना सुजौली क्षेत्र के ग्रामसभा रमपुरवा के हरैय्या कोहली निवासी बसंत पुत्र गुजराती के घर में अचानक आग लग गई जिसके कारण घर में रखा चारपाई व अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गए इस दौरान बसंत ने बताया कि उसके घर में चारपाई व खाना बनाने के लिए गेहूं ,चावल तेल इत्यादि रखा हुआ था जो कि अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण जल गया इस दौरान आग लगने की सूचना पाकर गांव में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा बाल्टी में पानी भर भर कर डाला गया जिससे आग काबू में आग पाई इस दौरान बसंत के घर में दो छप्पर जलकर खाक हो गए मौके पर सूचना राजस्व कर्मचारियों को दे दी गई है पीड़ित बसंत पुत्र गुजराती के मुताबिक 15 से ₹20 हजार का नुकसान हुआ है इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि हवा न चलने के कारण व ग्रामीणों की सतर्कता के कारण आग फैलने से बच गई समय रहते आग पर काबू पा लिया गया
अज्ञात कारणों से लगी आग एक घर जलकर हुआ खाक



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि