शतप्रतिशत नामांकन हेतु शिक्षको ने कसी कमर। गांव गांव जाकर अभिभावको संवाद कर छात्रो का विद्यालय में प्रवेश करवा शतप्रतशत नामांकन करवा रहे सुनिश्चित – श्रवण सिंह प्रधानाध्यापक
सुजौली/बहराइच- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात जनपद के मिहींपुरवा ब्लाक में परिषदीय विद्यालय सुजौली के छात्र छात्राओं को स्कूल चलो अभियान के तहत श्रावस्ती में हो रहे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कार्यक्रम की लाइव कवरेज दिखाई गईसुजौली थाना क्षेत्र के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयो में प्रोजेक्टर व टीवी पर श्रावस्ती में हो रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्कूल चलो कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया और बच्चों को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूक किया गयाप्रधानाध्यापक श्रवण सिंह ने कहा कि बालक के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा अत्यंत आवश्यक है इसलिये सरकार की ओर से पूरे देश में मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। परिषदीय विद्यालयो में कान्वेंट स्कूलों से बेहतर शिक्षा देने की व्यवस्था की गयी है आप सभी अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलवायें। अध्यापक राम सुमिरन कहा कि परिषदीय विद्यालयों में योग्य शिक्षको की ओर से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है तथा छात्रों को को पुस्तकें, बस्ता, बैग, ड्रेस,जूता, मोजा एंव मध्याहन भोजन सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जाती है। इस दौरान शिक्षक से गांव गांव जाकर अभिभावको संवाद कर विद्यालयों में शतप्रतिशत नामांकन करवा रहे है इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्रवण सिंह,राम सुमिरन,कमलेश पांडेय,अरुण मिश्रा,आशीष सिंह, दुर्गेश पाठक, अजय सोनकर,शैलेश समेत काफी संख्या में शिक्षक व छात्र छात्राये मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित